हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम से कई साधुओं ने गंगा के दूषित होने के ख़िलाफ़ अनशन किये हैं। 2014 से अब तक दो साधुओं की अनशन पर बैठने से मौत हो चुकी है। विडंबना इस बात की है कि एक ऐसी सरकार जो अपने आप को हिन्दू मूल्यों की रक्षक कहती है, उसका कोई भी प्रतिनिधि अभी तक इन साधुओं से बात करने नहीं आया है। आज भी आश्रम के स्वामी आत्मबोधंद 145 दिनों से ज़्यादा से अनशन पर है। एक चलचित्र अभियान फिल्म
टीम – आर्यन माटा, विशाल कुमार