राज्य सरकार के राप्ती नदी, जो कि गोरखपुर से निकलकर घाघरा में जुड़ती है, की दिशा बदलने के फैसले से आसपास के गाँवों के लोग बहुत नाराज़ हैं। दिशा बदलने से बहुत से गाँव और खेत के डूबने की सम्भावना है। जनता का गुस्सा और भी बढ़ गया है क्यूंकि सरकार इस फैसले का कोई तर्क नहीं दे पायी है।
टीम – मनोज सिंह, नकुल साहनी, राहुल शेरवाल