जैसे लॉकडाउन खुलने लग रहा है, वहीं दिहाड़ी मज़दूरों के बीच बेरोज़गारी का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। इस विडीओ में चलचित्र अभियान ने उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले के मज़दूरों से बात करी और उनका कहना है कि अब उन्हें बहुत ही कम रोज़गार मिल रहा है और दिहाड़ी भी बहुत कम। सरकार का कोई भी हस्तक्षेप नहीं नज़र आ रहा है।
टीम- राहुल शेरवाल, विशाल कुमार