जैसा बिहार दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयार हो रहा है, चलचित्र अभियान ने बिहार की दीघा विधान सभा सीट में युवाओं से बातचीत करी। वे स्पष्ट रूप से सरकार से परेशान हैं और कह रहे हैं कि वे इस बार बदलाव के लिए मतदान करेंगे।
टीम- मोहम्मद शाक़ीब रंगरेज़, नकुल सिंह साहनी, विशाल कुमार