चलचित्र अभियान ने महागठबंधन के भाकपा (माले) के अराह, बिहार से उम्मीदवार, क़यामुद्दीन अंसारी का इंटरव्यू किया और उनके प्रचार में उनके साथ घूमें। उन्होंने अरहर में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सड़कों के बारे में बताया।
टीम- मोहम्मद शाक़ीब रंग़्रेज़, नकुल सिंह साहनी, विशाल कुमार