चलचित्र अभियान का कैराना लोक सभा सीट की गठबंधन की उम्मीदवार, तबस्सुम हसन के साथ इंटरव्यू। 2014 में आज़ाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार लोक सभा में जीत नहीं पाया। इसी कारण से 2018 के लोक सभा उप चुनाव में तबस्सुम हसन की जीत और भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि वह उत्तर प्रदेश से इकलौती मुस्लिम सांसद बनीं। उनकी जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह एक ऐसे वक़्त पर हुई जब केंद्र में भाजपा सरकार तीन तलाक़ और अन्य मुस्लिम महिलाओं के मुद्दों पर राजनीति कर रही थी।
टीम – मो. शाकिब रंगरेज़, नकुल साहनी, विशाल कुमार