चलचित्र अभियान का ख़याल 2013 के दंगों के बाद आया था जब हमें यह एहसास हुआ कि कैसे सोशल मीडिया (और मुख्य धारा की मीडिया के कुछ अंश भी) दंगे भड़काने और माहौल ख़राब करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई लोगों को एक वैकल्पिक मीडिया की ज़रूरत महसूस हुई जो लोगों के असली मुद्दे उठा सके। चलचित्र अभियान उस ज़रूरत से पैदा हुआ।
टीम- आर्यन माहटा, मोहम्मद शकीब रंगरेज़, नकुल सिंह सहनी, राहुल शेरवाल, सना आमिर, विशाल कुमार