मोदी सरकार ने हाल ही में संसद में तीन विधेयक पेश किए जो भारत में कृषि के चेहरे को पूरी तरह से बदल सकते हैं। कई किसान नए बिलों को लेकर बहुत क्रोधित हुए हैं। उनका दावा है कि वे बड़े कॉर्पोरेट घरानों का पक्ष लेते हैं जो किसानों, विशेष रूप से सीमांत और छोटे किसानों को लूटते हैं। किसानों ने 25 सितंबर, 2020 को देश भर में बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। चलित अभियान आपके लिए पश्चिम यूपी के मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों से दो ऐसे विरोध प्रदर्शन ला रहा है।
टीम- अंशुल कुमार, मौहम्मद शाकिब रंगरेज़, मौहम्मद अनस, मौहम्मद सावेज़, विशाल कुमार