कांधला में हर साल दशहरे के समय पर एक मेला लगता है | कांधला एक मुस्लिम बहुल इलाका है और एक हिन्दू त्यौहार होने के बावजूद भी यहाँ होने वाले मेले में ज़्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग दुकाने लगाते हैं और घूमने आते हैं | यह मेला यहाँ 100 सालों से भी ज़्यादा से लग रहा है | यहाँ तक की 2013 के मुज़फ्फरनगर दंगे के समय, जब पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल था, उस साल भी इस मेले का आयोजन नहीं रोका गया | यह मेला इस कसबे के लिए हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है और आज के समय में इसका और भी ज़्यादा मेहेत्व है | चलचित्र अ अभियान की फिल्म |
टीम – आर्यन माटा, राहुल शेरवाल, शकीब रंगरेज़, विशाल कुमार